शाहजहांपुर। विद्याभारती द्वारा संचालित संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय समता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
विद्या भारती में समता का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं आचार्यों में अनुशासन, एकता एवम् शारीरिक शक्ति का विकास करना है।इस प्रतियोगिता में संकुल के समस्त 10 विद्या मंदिरों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा आचार्यों सहित कुल 291 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

यह प्रतियोगिता 3 चरणों में आयोजित हुई, जिसमे प्रथम चरण में बाल वर्ग (अंडर 14) की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें संजय विद्या मंदिर की टीम प्रथम स्थान पर रही।
तत्पश्चात् किशोर एवम् तरुण वर्ग (अंडर 17) की टीमों ने प्रतिभाग किया । जिनमें कड़ी टक्कर होने के पश्चात् सरस्वती विद्या मंदिर जलालाबाद की टीम ने प्रथम स्थान एवम् संजय विद्या मंदिर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रों की प्रतियोगिता होने के पश्चात् आचार्यों की समता प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे संकुल के समस्त आचार्यों ने प्रतिभाग किया तथा अंत में संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्यों की टीम प्रथम स्थान पर विराजमान हुई। कार्यक्रम में अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक के रूप में देवेंद्र कुमार (प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति) उपस्थित रहे।
साथ ही निरीक्षक के रूप में नवनीत त्रिपाठी (महानगर कार्यवाह), अशोक ठेनुआ (विद्यार्थी महानगर प्रचारक), संदीप कुमार (नगर प्रचारक) एवं विनीत कुमार सहित संकुल के सभी विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। विजयी टीमों को निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक बंधुओ ने मेडल पहनाकर उनको सम्मानित किया।
तत्पश्चात संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय ने उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।