अलीगढ़। छर्रा नगर स्थित श्री शांति देवी कल्याणदास सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति से सराबोर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी एवं मुख्य अतिथि श्री संजय सिंघल जी द्वारा ध्वज फहराकर और राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बालकिशन अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि आज हम सभी बड़े गर्व और उल्लास के साथ अपने देश का 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। यह दिन हमें न केवल हमारे संविधान के लागू होने की याद दिलाता है, बल्कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों का स्मरण भी कराता है, जिन्होंने हमारे देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
हमारा संविधान, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया, केवल कानूनों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। यह हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की सीख देता है। इस संविधान ने हमें समानता, स्वतंत्रता, और न्याय का अवसर प्रदान किया है।

प्रिय बच्चों, यह दिन केवल समारोह तक सीमित नहीं है। यह हमें याद दिलाता है कि भारत को एक समृद्ध, सशक्त, और आत्मनिर्भर देश बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। आप सभी युवा शक्ति हैं, देश के भविष्य हैं। अपने अध्ययन, परिश्रम और नैतिकता के माध्यम से आप देश के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
आइए, इस गणतंत्र दिवस पर हम यह संकल्प लें कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। हम देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में योगदान देंगे और हर परिस्थिति में अपने देश को सर्वोपरि रखेंगे।
गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “गणतंत्र हमें हमारे संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों का स्मरण कराता है। हर नागरिक को देश की प्रगति और एकता बनाए रखने में अपना योगदान देना चाहिए।” उन्होंने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय भी कराया।
प्रबंधक श्री वीरेंद्र गुप्ता ने विद्यालय की प्रगति पर चर्चा करते हुए छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। छात्रों ने देशभक्ति नाटक, नृत्य और गायन जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सत्यकाम गोयल, उपाध्यक्ष श्री राकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र गुप्ता, सदस्यगण श्री रमेश अग्रवाल, रामप्रकाश, सुभाष चंद, आनंद माहेश्वरी, और उमेश चंद की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक श्री जयप्रकाश और उप-प्रधानाचार्य श्री पुष्पेंद्र चतुर्वेदी के साथ शिक्षकों में श्री अतुल शर्मा, राजकुमार, सत्येंद्र पाल, रामकुमार, रजनीश कुमार, और मुनेश कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गणतंत्र दिवस के इस आयोजन में अभिभावक, पूर्व छात्र और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह ने सभी में देशभक्ति और एकता की भावना का संचार किया।