अलीगढ़। छर्रा नगर स्थित श्री शांति देवी कल्याण दास सरस्वती विद्या मंदिर में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर विशाल गणित मेले का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य बाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया की गणित में भारतीय गणितज्ञों का अपना अद्वितीय योगदान है। पूरे विश्व को जीरो दिया मेरे भारत ने तब दुनिया को गिनती आई इस बात को चरितार्थ किया भारतीय गणितज्ञों ने।

आज विद्यालय के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लगभग 15 विद्यालयों के भैया-बहन नवाचार तथा गणित टॉपिक पर विभिन्न प्रकार के प्रदर्श (मॉडल) बनाकर लेकर उनका संयोजन और प्रदर्शन सरस्वती विद्या मंदिर में किया।
गणित मेले का उद्घाटन फीता खोलकर विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के वैदिक गणित के संयोजक श्री देवेंद्र कुमार यादव, अध्यक्ष सपना गुप्ता, लालू गुप्ता, प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता, सत्यकाम गोयल, राकेश गर्ग, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता सहित प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने किया।
गणित मेला के अवसर पर भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान भी दिए गए।
कार्यक्रम के संयोजक जयप्रकाश, सौरभदीप, दीपक अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का पटका और तिलक लगाकर स्वागत किया।पुष्पेंद्र चतुर्वेदी ने सभी का परिचय कराया।
इस अवसर पर श्याम सुंदर, शिखा, दीक्षा गुप्ता, शिप्रा अग्रवाल, लता शर्मा, अतुल शर्मा, राजाराम, रजनीश, प्रबंध समिति के उमेश चंद्र गुप्ता, आनंद महेश्वरी, रामशंकर माहेश्वरी, राम प्रकाश गुप्ता, सुभाष अग्रवाल रेडियो वाले, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही प्रधानाचार्य बालकिशन अग्रवाल ने इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया व सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।