वृंदावन। सत्यादेवी गर्ग सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों और आचार्यों ने नगर निगम मथुरा-वृंदावन के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। यह अभियान स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

अभियान में ईको क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री दीपक वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में छात्रों ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थलों की सफाई की और स्वच्छता के महत्व को समझाया।
विद्यालय की छात्र संसद ने इस अभियान में प्रमुख भूमिका निभाई। छात्र संसद के प्रधानमंत्री भैया तरुण अग्रवाल और सेनापति भैया अभिषेक कुमार ने भैया-बहिनों को संगठित कर नेतृत्व प्रदान किया। कन्या भारती की प्रधानमंत्री बहिन सानिया चौधरी और सेनापति बहिन सौम्या शर्मा ने भी इस अभियान में अपने नेतृत्व कौशल का परिचय दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राकेश सारस्वत ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार के अभियान न केवल छात्रों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी विकसित करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देते हैं।”
प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र शर्मा ने छात्रों के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति छात्रों की जागरूकता अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।