अलीगढ़। छर्रा स्थित श्री शांति देवी कल्याण दास सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज भगवान श्री राम की अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर विद्यालय परिसर में प्रभु श्री राम की आरती, वंदना सभा और भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं और आचार्यगणों ने प्रभु श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए सुंदर भजनों और गीतों का गायन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने मिलकर प्रभु श्री राम के आदर्शों और मर्यादाओं का अनुसरण करने की प्रेरणा ली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बालकिशन अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम के जीवन से हमें सत्य, धर्म और कर्तव्य पालन की शिक्षा मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि आज शाम को विद्यालय में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी छात्रों और शिक्षकों की सहभागिता होगी।

प्रधानाचार्य जी ने छात्रों और उनके परिवारों को अयोध्या धाम में स्थित प्रभु श्री राम के मंदिर के दर्शन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल छात्रों की श्रद्धा और आस्था बढ़ेगी, बल्कि उनके जीवन में प्रभु श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प भी प्रबल होगा।
यह आयोजन पूरे विद्यालय में भक्तिमय वातावरण के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें छात्रों ने बड़े ही हर्षोल्लास और आस्था के साथ भाग लिया।