शाहजहांपुर। रविवार दिनांक 26 जनवरी 2025 को विद्या भारती द्वारा संचालित संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय, समस्त आचार्यों तथा समस्त छात्रों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर सुभाष चौराहे तक रही, जहां प्रधानाचार्य द्वारा सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया गया।

तत्पश्चात विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार गर्ग ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने उपस्थित अतिथियों के समक्ष विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें योग, नृत्य, गायन तथा दृश्य काव्य शामिल थे।
मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार गर्ग ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या अर्थात मोबाइल फोन से दूर रहने तथा शिक्षा प्राप्त कर देश सेवा करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के अध्यक्ष रमेश चंद्र सक्सेना ने आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रबंधक पीतांबर दास गोयल, कोषाध्यक्ष भुवनेश गुप्ता, समिति सदस्य राज नारायण गुप्ता, राजेश अवस्थी, रवि मिश्रा सहित समस्त आचार्य एवं आचार्याएं उपस्थित रहीं।