हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिकंद्राराऊ में 76वें गणतंत्र दिवस का समारोह हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज वैश्य, पूर्व जिला सर संघचालक राजेंद्र मोहन सक्सेना, विद्यालय कार्यकारिणी के माननीय सदस्य, नगर के गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद सरस्वती वंदना का गायन किया गया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें लोक नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्य ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे लिए सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे संविधान की महत्ता और देश के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है। हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए।”
समारोह के अंत में उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।