मथुरा। विद्या भारती ब्रज प्रदेश के प्रचार केन्द्र माधव संवाद केन्द्र पर डॉ. दीपा संजय (बरेली की प्रसिद्ध कवयित्री) द्वारा रचित “बाल दीप” खण्ड 1, 2, 3, 4 का लोकार्पण डॉ. राम सेवक निदेशक सरस्वती विद्या मन्दिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन, श्री नेत्रपाल सिंह यादव पूर्व प्रदेश निरीक्षक संप्रति- प्रभारी निदेशक सरस्वती शिशु मन्दिर प्रकाशन और श्री कुमार प्रखर प्रान्त सोशल मीडिया एडमिन ने किया। चारों खण्डों में पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए सरल और सुबोध भाषा में शिशु और बाल गीत संग्रहीत हैं।

डॉ. राम सेवक ने इस अवसर पर कहा कि पुस्तकों में भारतीय जीवनमूल्यों के संरक्षण और संवर्धन पर बल दिया गया है। अतः निश्चय ही बच्चों के लिए उपयोगी हैं।
इस अवसर पर डॉ. दीपा संजय जी द्वारा काव्य पाठ भी किया गया, काव्य पाठ से पूर्व श्री नेत्र पाल सिंह यादव और डॉ. राम सेवक ने अतिथियों का अभिनंदन किया और उन्हें भारत माता के चित्र को भेंट किया। डॉ. दीपा संजय जी प्रकाशन के लिए सहयोग करती रहेंगी।