Vidya Bharti Braj Pradesh

श्री शांति देवी कल्याण दास सरस्वती विद्या मंदिर, छर्रा में छात्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

दंत परीक्षण – सही खानपान और सफाई से स्वस्थ जीवन की ओर

नेत्र परीक्षण – स्क्रीन टाइम और आंखों की सुरक्षा

स्वास्थ्य परीक्षण के सफल संचालन में शिक्षक व प्रबंधन की सक्रिय भूमिका

समाज सेवा की दिशा में विद्यालय की प्रेरणादायक पहल

विद्यालय अध्यक्ष श्री राजीव बंसल, कोषाध्यक्ष श्री विपुल गुप्ता, सदस्य श्री राजीव अग्रवाल, श्री नवनीत महेश्वरी एवं श्री कुमार गौरव अग्रवाल ने भी इस अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य की चिंता करना ही एक सच्चे शिक्षण संस्थान की पहचान है

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन से न केवल छात्रों में उत्साह देखा गया बल्कि अभिभावकों ने भी विद्यालय की इस पहल की सराहना की। कई अभिभावकों ने फोन या व्यक्तिगत रूप से विद्यालय आकर स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट जानने की रुचि दिखाई। इससे स्पष्ट होता है कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और विद्यालय इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

Exit mobile version