जगदीश चंद्र बसु की जयंती पर विज्ञान और नवाचार का उत्सव

हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंद्राराऊ में महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की जयंती हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहिनों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें विज्ञान के नवाचार पर आधारित आकर्षक और शिक्षाप्रद मॉडल प्रस्तुत किए गए।
प्रदर्शनी के दौरान छात्रों ने अपने मॉडलों की कार्यप्रणाली को नगर से आए निरीक्षक बंधुओं को विस्तारपूर्वक समझाया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का परिचय देते हुए पर्यावरण, ऊर्जा, और आधुनिक तकनीकों पर आधारित प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने इस अवसर पर कहा, “इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में प्रारंभिक अवस्था से ही विज्ञान के प्रति रुचि और जागरूकता पैदा करना है। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र भविष्य में जगदीश चंद्र बसु जैसे महान वैज्ञानिक बनकर देश का नाम संपूर्ण विश्व में रोशन करें।”
कार्यक्रम में छात्रों की सक्रिय भागीदारी और शिक्षकों का मार्गदर्शन सराहनीय रहा। उपस्थित गणमान्य नागरिकों और अभिभावकों ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की और इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया।