समर्पण निधि सप्ताह कार्यक्रम सम्पन्न

पीलीभीत। चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मझोला में विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित समर्पण निधि सप्ताह का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी श्री रामानंद सिंह जी ने श्री कृष्ण चंद्र गांधी जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यूरिया के प्रमुख व्यवसायी व पूर्व छात्र श्री अमन गुप्ता तथा रितिक गुप्ता जी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप सिंह जी ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया। तत्पश्चात वंदना वेला के उपरांत मुख्य अतिथि श्री रामानंद सिंह जी ने सभी विद्यार्थियों को समर्पण निधि सप्ताह के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहे हैं। विद्या भारती के द्वारा संचालित विद्यालयों में लाखों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वनवासी क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षित करने में विद्या भारती महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। जिस निमित्त प्रत्येक वर्ष समर्पण निधि सप्ताह चलाया जाता है। जिसके द्वारा वंचित व अभावग्रस्त बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
विशिष्ट अतिथि श्री अमन गुप्ता ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में विद्या भारती के विभिन्न सेवा प्रकल्प संचालित हैं। जहां विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अर्जित करते हैं। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपना आर्थिक योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर प्रमुख भारतीय वैज्ञानिक श्री जगदीश चंद्र बसु की जयंती भी मनाई गई। मुख्य वक्ता श्री अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जगदीश चंद्र बोस ने क्रेस्कोग्राफ नामक एक उपकरण का आविष्कार किया था। जो पौधों में बहुत छोटी गति को माप सकता था। उन्होंने विज्ञान के कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु, भगिनी, अभिभावक बंधु तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन श्री सुनील कुमार ने किया।