अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन

हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंद्राराऊ में विद्या भारती द्वारा अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन प्रधानाचार्य श्री सुभाष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति, धर्म, और ज्ञान-विज्ञान के खजाने से जोड़ना और उन्हें एक अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है। परीक्षा में देश के महान वैज्ञानिकों, साधु-संतों, वेदों, उपनिषदों, खेल जगत की उपलब्धियों, भारत के प्राचीन और आधुनिक ज्ञान-विज्ञान, गणित, आयुर्वेद, नक्षत्र विज्ञान, महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों, देवी-देवताओं, व्रत-त्योहारों, तीर्थ स्थलों और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गए।
परीक्षा में 45 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्या भारती की प्रांतीय समिति द्वारा सार्वजनिक सम्मान और पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
विद्यालय ने इस परीक्षा को समाज में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का एक सशक्त माध्यम बताते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों से इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
Kumar Prakhar
December 21, 2024very godd