समता प्रतियोगिता में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर प्रथम

आगरा। विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समता प्रतियोगिता में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सुभाष पार्क, आगरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों और छात्रों की संयुक्त मेहनत से जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग और तरुण वर्ग में भी इस विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
यह प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कमला नगर, आगरा में आयोजित की गई। विद्या भारती के दिशा-निर्देशों के अनुसार, समता प्रतियोगिता का उद्देश्य भैया-बहिनों में अनुशासन, सामूहिकता और शारीरिक दक्षता का विकास करना है। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के भैया-बहिनों ने भाग लिया और सामूहिक अनुशासन व टीम भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया।

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सुभाष पार्क की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि तिवारी ने कहा, “यह सफलता शिक्षकों और छात्रों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इसने विद्यालय की गरिमा को नई ऊंचाई दी है और भैया-बहिनों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा संयोजक श्री होड़िल सिंह और कमला नगर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्णकांत दुबे ने विजेता टीम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने टीम की उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे अनुशासन और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।