छात्रा को निबंध प्रतियोगिता में मिला तृतीय स्थान

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी महोत्सव का आयोजन विकास भवन, सिविल लाइन दबरई, फिरोजाबाद में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में राधामोहन फरसैया सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिरसागंज की कक्षा 11 की छात्रा रोशनी गुप्ता ने निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र और ₹2000 का चेक देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, प्रधानाचार्य श्री गिरिराज सिंह जादौन, एवं आचार्य-आचार्याओं ने रोशनी गुप्ता को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।