श्रीनिवास रामानुजन जयंती मनाई गई

फिरोजाबाद। राधा मोहन फरसैया सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिरसागंज में प्रधानाचार्य श्री गिरिराज सिंह जादौन के निर्देशन में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम के दौरान आचार्यों ने रामानुजन के चित्र पर पुष्पार्चन किया। विद्यालय प्रभारी श्री देवेंद्र कुमार और वरिष्ठ आचार्य श्री अनिल कुमार ने उनके जीवन व योगदान पर प्रकाश डाला।



इस अवसर पर छात्रों ने गणित मॉडल और अधिकतम गणितीय सूत्र लिखने की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। कार्यक्रम में सभी ने रामानुजन के अद्वितीय योगदान को नमन किया।