समर्पण कार्यक्रम सम्पन्न

हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंद्राराऊ में समर्पण कार्यक्रम का आयोजन भव्यता और सेवा भावना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं और आचार्य बंधुओं ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार समाज के दीन-दुखी वर्ग के लिए योगदान दिया। कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, नगर कार्यवाह अवधेश कुमार, और पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम से अर्जित निधि का उपयोग समाज के उन वर्गों की सहायता के लिए किया जाएगा, जिन्हें इसकी सर्वाधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “मानव धर्म यही है कि यदि हम सक्षम हैं, तो हमें खुले मन से और अपनी पूर्ण सामर्थ्य के साथ जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सेवा भावना को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रेरणा ली। उपस्थित सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।