क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में अभिषेक राजपूत बने चैम्पियन

मुरादाबाद के कृष्णा बाल विद्या मंदिर, मगुपुरा में आयोजित क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कासगंज के होनहार छात्र अभिषेक राजपूत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अभिषेक ने 800 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं में अपने शानदार कौशल का प्रदर्शन करते हुए तीनों स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रतियोगिता के चैम्पियन घोषित हुए।
इस अद्वितीय उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष कुमार माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष श्री दीप राज, प्रधानाचार्य श्री भूपेंद्र कुमार सिंह और उपप्रधानाचार्य श्री बृजेश पांडे ने अभिषेक की इस सफलता पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अभिषेक के मार्गदर्शक शिक्षक नवीन कुमार, हरस्वरूप और जयप्रकाश की मेहनत और समर्पण की भी सराहना की, जिनके प्रयासों से अभिषेक ने यह उपलब्धि हासिल की है।
अभिषेक की इस जीत से न केवल विद्यालय का नाम रोशन हुआ है, बल्कि अन्य छात्रों को भी खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।