‘परीक्षा पे चर्चा’ देखकर भैया-बहन हुए उत्साहित

अलीगढ़। विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, खैर मार्ग में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
‘परीक्षा पे चर्चा’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा समाज जीवन में इतना घुस गया हैं कि अगर हमारे हाइस्कूल और इंटर में नंबर नहीं आए तो जिंदगी बेकार है। इसका अर्थ है कि आप पर मानसिक दबाव है। अगर आप मानसिक दबाव पर ध्यान न देकर अपने लक्ष्य पर ध्यान रखेंगे तो स्वयं को निखार सकते हैं। हर समय आपको अपने को चुनौती देते रहना चाहिए। उन्होने कहा कि जहाँ लगे किसी की सहायता चाहिए वहाँ आप पहुंचें। धीरे-धीरे आपके नेतृत्व की क्षमता बढ़ेगी। विश्वास नेतृत्व की बहुत बड़ी ताकत है। रोबोट की तरह नहीं जीना है। आपको खुले आसमान में रहना है।

हर बच्चे ने एक विशेष ताकत है। शिक्षक का काम है उस ताकत को समझना और आगे बढ़ाना। जीवन में समय प्रबंधक अत्यंत आवश्यक है। सबसे अमूल्य है वर्तमान। अगर आपने वर्तमान जी लिया तो जिंदगी बन जाती है। अभिभावकों की आपसे अपेक्षा रहती है कि आप बेहतर हों। अभिभावकों के लिए आवश्यक है कि वे अपने बच्चों की प्रतिभा पहचानें।
जो स्वयं से स्पर्धा करता है उसका विश्वास कभी टूटता नहीं। आपको तय करना होगा कि जीवन में सफल होना है ये पढ़ाई में। जीवन समग्रता में देखना चाहिए। कोशिश ये हो कि मार्क्स नहीं बल्कि आपका जीवन बोले। आप उस युग में बड़े हो रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी में बदलाव आ रहे हैं। हम सभी टेक्नोलॉजी को जानें, समझें और उसका सकारात्मक प्रयोग करें। सबसे पहले जो प्रश्न आता है उसे हल करें। आप जितना पुराने प्रश्नपत्रों को हल करने का अभ्यास करें उतना ही परीक्षा में लाभ होगा। प्रकृति के शोषण का कल्चर हमारा नहीं। हमारा जीवन जीने का तरीका ऐसा हो जो प्रकृति की रक्षा करे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने कहा कि हम अगर प्रधानमंत्री जी की बात को अपनायेंगे तो निश्चित ही परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार, दिनेश पाल सिंह, अतुल कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, सचिन शर्मा, सुरभि केला, नवीन कुमार, पूजा पाराशर, पल्लव शर्मा उपस्थित रहे।