सरस्वती विद्या मंदिर भुर्जी टोला में विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रतियोगिता सम्पन्न

बरेली । स्थानीय विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर भुर्जी टोला में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया।
विद्यालय आचार्य पंकज सिंह द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए पृथ्वी संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग ओजोन परत क्षय, पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण, स्वच्छता आदि के बारे में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

इसी श्रृंखला में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री गवेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विद्यालय आचार्य मुन्नालाल गंगवार, धर्मेंद्र कुमार, सुधांशु गुप्ता, अखिल गुप्ता, शिरोमणि शर्मा, आचार्या अंजू सिंह, सुधा शर्मा, कमलेश मौर्य की उपस्थिति रही।