स्ववित्त पोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ D.I.O.S. ने की बैठक

बरेली। जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्ववित्त पोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक (D.I.O.S.) डॉ. अजीत कुमार ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को त्रुटि रहित संपन्न कराने के विषय पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने विद्यालयों की अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, छात्रों का विवरण यू-डायस (U-DISE) पोर्टल पर समय से भरने और उनकी आधार आईडी आदि बनाने से संबंधित दिशा-निर्देश दिए।

इससे पूर्व, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रवि शरण सिंह चौहान ने जिला विद्यालय निरीक्षक का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। बैठक में सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश चंद्र यादव, वित्त विहीन विद्यालयों के जिला अध्यक्ष श्री पी.आर. गंगवार, तथा प्रदेश महासचिव श्री सुधीर यादव का गंगा समग्र पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री वीरेंद्र मिश्र ने किया। बैठक में डॉ. कैलाश चंद पाठक, श्री विजयपाल, श्री अशोक शर्मा, श्री अमित शर्मा, श्री तरुण शर्मा सहित अन्य शिक्षाविदों ने सहयोग प्रदान किया। इस बैठक में लगभग 150 स्ववित्त पोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।