भव्य शिशु नगरी एवं शीत शिविर

“कैंट की बदलती शिक्षण व्यवस्था का जीवंत रुप है आज की शिशु नगरी एवं शीत शिविर” – रविकांत चावला सह मंत्री (शिशु शिक्षा समिति, ब्रजप्रदेश)
आगरा। बालक के समग्र विकास के लिए किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है इसके लिए अनेकों अनुसांगिक शैक्षिक अनुष्ठानों एवं प्रयोगों की सतत आवश्यकता है। विद्याभारती की इस संकल्पना को मूर्त रूप देते हुए सरस्वती शिशु मंदिर, आगरा कैंट में दिनाँक 24/12/24 को भव्य शिशु नगरी एवं शीत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 110 शिशुओं के भोजन एवं जलपान के साथ अनेकों शैक्षिक खेलों, गतिविधियों एवं आयामों की व्यवस्था की गयी।

उद्घाटन सत्र में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री मानेन्द्र तिवारी ने वर्तमान शैक्षिक सत्र की अनेकों भौतिक एवं शैक्षणिक उपलब्धियों का वृत रखते हुये नवीन सत्र की प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष श्री कौशल कुमार शर्मा, मुख्य अतिथि श्री रविकांत चावला, मुख्य वक्ता डा. रश्मि मिश्रा, राजहंस शर्मा (समन्वयक विद्याभारती), रविन्द्र तिवारी (जिला शैक्षिक प्रमुख), अशोक वर्मा (अध्यक्ष), ओ.पी. गर्ग (प्रबंधक), राजेश गोयल (मनोनीत सदस्य छावनी बोर्ड, कोषाध्यक्ष भाजपा महानगर,आगरा), विनोद पाठक, अमित सिंघल, अशोक अग्रवाल, राजू अग्रवाल सहित प्रबंध समिति एवं समाज के अनेकों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
पधारे हुये अतिथियों ने प्रदर्शनी एवं शिशु नगरी में बच्चों द्वारा बनाई गयी हस्त निर्मित सामग्री, ब्रजधाम एवं अयोध्याधाम की भूरि भूरि प्रशंसा की।