विद्यारंभ संस्कार एवं हवन यज्ञ का भव्य आयोजन

छर्रा। श्री शांति देवी कल्याणदास सरस्वती विद्या मंदिर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यारंभ संस्कार एवं हवन यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकिशन अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है। इसी दिन से छोटे बालकों के लिए शिक्षा का शुभारंभ करना शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि विद्या ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और इससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।
प्रधानाचार्य ने बताया की आज विद्यालय में 6 बालकों का विद्यारंभ संस्कार कराकर नर्सरी में प्रवेश कराया गया है जिन्हें विद्यालय की तरफ़ से उपहार स्वरूप उनका पूरा पाठ्यक्रम बैग सहित विद्यालय की तरफ़ से भेंट किया गया है।
विद्यालय में नवीन सत्र हेतु प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई शेष कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा 2 मार्च को होगी तथा कक्षा एकादश में विज्ञान, कॉमर्स और कला वर्ग में प्रवेश के लिये फॉर्म भी मिलना प्रारंभ हो गये हैं।
विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र गुप्ता एवं अध्यक्ष सत्यकाम गोयल ने नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज और राष्ट्र की उन्नति संभव है। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के संयोजक रजनीश परमार, जयप्रकाश एवं पुष्पेंद्र चतुर्वेदी सहित विद्यालय के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों एवं अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा गया। विद्यालय परिसर में पूरे दिन भक्तिमय वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य बालकिशन अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित रहेगा। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राकेश गर्ग , रामशंकर माहेश्वरी, सुभाष रेडियो वाले, रमेश अग्रवाल आदि प्रबंध समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।