श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर कासगंज में मकर संक्रांति उत्सव धूमधाम से संपन्न

कासगंज। श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और समरसता के साथ मनाया गया। यह आयोजन समाज में समरसता और एकजुटता का संदेश देने के लिए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ के साथ हुई, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष कुमार महेश्वरी, कोषाध्यक्ष दीपराज, प्रधानाचार्य एवं सह प्रदेश निरीक्षक डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य श्री बृजेश चंद्र पांडे, समस्त आचार्यगण, छात्र और कर्मचारीगण ने पूर्ण श्रद्धा के साथ आहुतियां दीं।

खिचड़ी महोत्सव का आयोजन
समरसता के प्रतीक खिचड़ी भोज का आयोजन कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। विद्यालय के वरिष्ठ सदस्य श्री सतीश चंद्र, महीपाल सिंह और सूर्यवीर सिंह ने छात्रों के सहयोग से खिचड़ी, चटनी और रायता तैयार कराया। सभी आचार्यों ने छात्रों के साथ मिलकर खिचड़ी का वितरण किया। इस भोज ने एकजुटता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया।
मुख्य वक्ताओं का संदेश
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह ने मकर संक्रांति का महत्व बताते हुए कहा, “यह पर्व सूर्य भगवान के दक्षिणायन से उत्तरायण होने का प्रतीक है। इस दिन से दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं, जो सकारात्मकता और प्रगति का संकेत है।”
प्रबंधक श्री संतोष कुमार महेश्वरी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “जैसे छोटे-छोटे तिल गुड़ के साथ मिलकर एक मजबूत बंधन बनाते हैं, वैसे ही समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। यही समरसता का वास्तविक अर्थ है।”
संपूर्ण आयोजन में सभी की सहभागिता
कार्यक्रम की तैयारी में विद्यालय के कमल सिंह, जयप्रकाश और शशांक महेश्वरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, करन सिंह ने आयोजन की खूबसूरत फोटोग्राफी कर इन पलों को सहेजा।
समरसता पर्व का उद्देश्य
यह आयोजन न केवल एक परंपरा का निर्वहन था, बल्कि समाज में समानता और सामूहिकता का संदेश देने का एक प्रयास भी था। मकर संक्रांति जैसे पर्व न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हैं, बल्कि समाज में समरसता और आपसी सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।