पंखुरी शुक्ला को गीता निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

विद्यालय की छात्रा पंखुरी शुक्ला ने गीता निबन्ध प्रतियोगिता में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त किया 11000 रु का नकद पुरस्कार।
जलालाबाद। आचार्य राममोहन मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की पंखुरी शुक्ला द्वारा श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने 11000 रुपए नकद पुरस्कार राशि प्रदान कर किया सम्मानित।

सम्मानित पंखुरी शुक्ला ने सभी छात्रों को गीता से जीवन जीने की कला सीखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि हम ध्यान नहीं देते अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं। जबकि आध्यात्मिक पवित्र ग्रन्थों का अध्ययन हमारे जीवन की दिशा बदलने में सहायक सिद्ध होते हैं।
इस अवसर पर पंखुरी शुक्ला को विद्यालय में उपस्थित होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण पाल सिंह ने शुभकामनाओं के साथ बहन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में रामायण, गीता आदि का अध्ययन अवश्य करें। जिससे हमारा सर्वांगीण विकास सम्भव है।