प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किया प्रेरित

फिरोजाबाद। राधामोहन फरसैया सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिरसागंज में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस विशेष अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने कक्षा 9 से 12 तक के भैया-बहनों को लाइव टीवी प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में भयमुक्त होकर सफलता प्राप्त करने के उपायों पर मार्गदर्शन दिया एवं विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करें।
प्रधानमंत्री जी ने परीक्षा से जुड़े तनाव को दूर करने के लिए सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन, मानसिक एकाग्रता और अनुशासन के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह समझाया कि परीक्षा सिर्फ अंकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन के अनुभवों का एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है। प्रधानमंत्री जी ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरिराज सिंह जादौन सहित विद्यालय के आचार्यगण देवेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार, अरविंद कुमार, भ्रमर प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रधानमंत्री जी के संदेश को छात्रों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रधानाचार्य श्री गिरिराज सिंह जादौन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी है, क्योंकि इससे उनके मन में आत्मविश्वास बढ़ता है और परीक्षा को लेकर उनकी मानसिकता सकारात्मक बनती है। उन्होंने छात्रों को प्रधानमंत्री जी के सुझावों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दीं।