गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया

पीलीभीत। चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती शिशु मंदिर मझोला में संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुश्री विजय लक्ष्मी जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन करके किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उसके पश्चात सभी विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप सिंह जी ने सभी अतिथियों का परिचय कराया तथा कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों को तिरंगा पटका पहनकर सम्मानित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप सिंह जी एवं श्री धनपाल सिंह जी ने मुख्य अतिथि सुश्री विजय लक्ष्मी जी को बुके एवं प्रबंधक श्री सुरेन्द्र मल्ल जी ने शॉल भेंट करके सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि सुश्री विजय लक्ष्मी जी ने गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने बताया कि आज हम सभी 76 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज ही के दिन देश में सन् 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था। सभी भारतीय लोगों को भारत के संविधान का सम्मान करना चाहिए। यह दिन हमारे देश के संविधान को लागू होने और भारत को एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने का प्रतीक है।

इस अवसर पर अनेक विद्यार्थियों ने मनमोहन कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत की। बच्चों ने झांसी की रानी के बलिदान व साहस की वीर गाथा का नाटकीय मंचन किया। कार्यक्रम को देखकर सभी दर्शकों का मन प्रफुल्लित हो गया। शिशु मंदिर के बच्चों ने मोबाइल के दुरुपयोग पर सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने धरती में कीटनाशक के छिड़काव से होने वाले नुकसान पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आए अभिभावक बंधुओ ने सभी कार्यक्रमों की बहुत सराहना की।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति से श्री सुरेंद्र मल्ल, डॉ सुरेंद्र नाथ सिंह, श्री विजय कुमार भाटिया, श्री बलविंदर सिंह, श्री अनोखेलाल गंगवार, श्री रंजीत सरकार, पूर्व अध्यक्ष श्री अजय गोयल, श्री तरुण कांत राय, श्री ग्यारसी लाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम में आए पत्रकार बंधुओ श्री हरप्रीत जी तथा श्री विकासशील जी को पटका पहना कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेंद्र मल्ल जी ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण करके किया गया।
इस अवसर पर सुनील कुमार, मनोज शर्मा, रोहित सक्सेना, अंकित सिंह, मधुसूदन, गजराज, राकेश, कमलेश, रामसनेही, अभिषेक कुमार, दीपक वाला, प्रीति मौर्या, पूजा कुशवाहा आदि समस्त आचार्य बंधु भगिनी तथा सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिओम गंगवार ने किया।