जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

बरेली। जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में गणतंत्र दिवस का पावन पर्व पूरे हर्षोल्लास और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अतुल खंडेलवाल (पूर्व विभाग संघचालक, बरेली), श्री सुरेंद्र सिंह (सहसंघचालक, आंवला), मंत्री भारतीय शिक्षा समिति डॉ. अनिल गर्ग तथा प्रधानाचार्य डॉ. रविशरण सिंह चौहान द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
तत्पश्चात, घोष दल के छात्रों ने अतिथि वंदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भैया दीपक पटेल ने अपने विचार रखते हुए गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों ने समूह गीत “लहरा तिरंगे प्यारे” और “हम फूल हैं उपवन के” की मनमोहक प्रस्तुति दी। शिक्षिका निशा गिरी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जबकि सत्यांश ने संस्कृत में भाषण देकर श्रोताओं को प्रभावित किया। सुमित ने अंग्रेजी में अपने विचार प्रस्तुत किए।

मुख्य वक्ता श्री सुरेंद्र सिंह ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत पर शासन किया और देश को स्वतंत्र कराने के लिए हमारे पूर्वजों ने कठिन संघर्ष किया।

कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य डॉ. रविशरण सिंह चौहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, छात्रों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन श्री वीरेंद्र मिश्र और कुमारी स्वाति शर्मा ने कुशलता पूर्वक किया।