संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद चुनाव सम्पन्न

संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद के प्रधानमंत्री के चुनाव का आयोजन अत्यंत उत्साहपूर्वक एवं लोकतांत्रिक ढंग से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में कुल 53 छात्र संसद सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव में कक्षा 12 के कार्तिक गुप्ता को सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री तथा कक्षा 12 के ही अनंत बाजपेयी को उपप्रधानमंत्री पद के लिए चयनित किया गया। छात्रों में परिणामों को लेकर विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिली।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सौरभ वार्ष्णेय, आचार्य अम्बरीष मिश्र एवं आचार्य देवेंद्र कुमार वैश्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। आचार्य देवेंद्र कुमार ने इस चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन प्रमुख की भूमिका निभाई और पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
इस अवसर पर आचार्य अम्बरीष मिश्र ने एक सूक्ष्म एवं सारगर्भित भाषण के माध्यम से प्रधानमंत्री के कर्तव्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दायित्व केवल नेतृत्व करना नहीं, बल्कि सभी छात्रों की समस्याओं को समझकर उन्हें दूर करना, अनुशासन बनाए रखना और विद्यालय के वातावरण को और अधिक प्रेरणादायक बनाना है।
प्रधानाचार्य श्री सौरभ वार्ष्णेय ने नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री और उपप्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन में नेतृत्व क्षमता और उत्तरदायित्व का एक सुंदर अनुभव लेकर आएगा।