SOF अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड में छात्रों का परचम

अलीगढ़। शांति देवी कल्याणदास सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की। विद्यालय के छात्रों ने पहली बार आयोजित SOF अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 68 छात्रों ने भाग लिया।
छात्रों ने अपनी प्रतिभा और लगन का परिचय देते हुए 6 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल, और 2 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इसके अलावा, एक छात्र ने प्रतियोगिता के द्वितीय राउंड के लिए भी क्वालीफाई कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बालकिशन ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह उपलब्धि विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। हिंदी भाषा के प्रति छात्रों का यह समर्पण सराहनीय है और भविष्य में यह उपलब्धि उन्हें और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति ने भी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।
विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और उन्हें आगामी द्वितीय राउंड के लिए शुभकामनाएं दीं।