छात्रों ने लगाया गणित मेला

बरेली। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी स्मृति में जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में गणित मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 300 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गणित मेले में छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रमुख गतिविधियों में गणित मॉडल, चार्ट, गणितीय प्रयोग, चित्रकला, रंगोली, गणितीय खेल, ज्यामितीय आकृतियां, लिखित परीक्षा, और व्यवहारिक जीवन में गणित के उपयोग की जानकारी शामिल थी। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को गणित के विविध पहलुओं से अवगत कराया।

मेले का उद्घाटन भारतीय शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रविशरण सिंह चौहान, डॉ. गिर्राज सिंह, श्री योगेंद्र मिश्र, श्री कृष्ण मुरारी लाल, श्री सत्येंद्र शर्मा, श्री पंकज पाठक, श्री बालेंदु शर्मा, श्री संजय बिसारिया, श्री विजय पाल, श्री मुकेश गंगवार, और श्री अमित शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति और सहयोग प्रदान किया।

गणित मेले का सफल संचालन मेला संयोजक श्री प्रमोद कुमार पांडेय ने किया।