स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस सम्पन्न

सतयुग हो या द्वापर, त्रेता हो या कलयुग इस देश मे संतो का योगदान सनातन ही नहीं बल्कि राष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिये शासन और प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा तक रहा है, आज का बालक भी सनातन से शासन, शासन से प्रशासन, प्रशासन से शिक्षा और शिक्षा से समृद्ध राष्ट्र के सम्बन्ध को समझ सके इस भावना को बालक के ह्रदय पटल पर जीवंत रखने के लिये दिनाँक 28/12/24 को सरस्वती शिशु मंदिर, आगरा कैंट की पावन धरा पर स्वामी श्रद्धानंद जी के समाज और राष्ट्र के लिए किये गए उनके कार्यों को याद करते हुये कैसे उन्होंने अपना सर्वस्व राष्ट्र के नाम बलिदान कर दिया, की जानकारी भैया बहिनों को प्रदान की गयी।

इस अवसर पर धर्म जागरण ब्रजप्रदेश की तरफ से श्री राजकिशोर जी मुख्य वक्ता के रुप मे एवं श्री फूलसिंह सिकरवार जी कार्यक्रम अध्यक्ष के रुप मे उपस्थित रहे।
पधारे हुए सभी बन्धुओं का परिचय एवं स्वागत विद्यालय प्रधानाचार्य श्री मानेन्द्र तिवारी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री रामपाल जी द्वारा किया गया।