समाज जागरण में स्वयंसेवकों की भूमिका ही अहम

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्रीजी बाबा सरस्वती शिक्षा मंदिर इण्टर कॉलेज जतीपुरा मथुरा के स्वयंसेवकों ने 8 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक हरजी कुंड, टंकी वाला मोहल्ला, टैम्पो चौराहा, ठाकुरों की चौपाल, उच्च गली, चौक बाजार, जाटों की चौपाल, सूरज कुण्ड के समाज को पोषण के बारे में स्लोगन, गीत तथा अपनी बौद्धिक कला से जानकारी दी।

प्रतिदिन रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार शर्मा द्वारा लक्ष्य प्राप्ति हेतु शुभाशीष दिया गया। सभासद शिवपाल सिंह, प्रबंध समिति के मंत्री श्रीनाथ कौशिक, उपाध्यक्ष वासुदेव पुरोहित तथा समिति सदस्य मदन गोपाल कौशिक ने व्यवस्था को परखा l

कार्यक्रम अधिकारी बहादुर सिंह ने जन जागरण की इस रैली को तपन भरी गर्मी में भी बड़े सुलभता के साथ प्रत्येक घर में पहुँचाया। रैली में गीत एवं स्लोगन की व्यवस्था अजय शर्मा द्वारा की गयी। सहयोग प्रमोद पटेल, आदेश पाण्डेय ने किया।