छर्रा में गहन अध्ययन शिविर आयोजित

अलीगढ़। बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के उद्देश्य से श्री शांतिदेवी कल्याण दास सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गहन अध्ययन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में कक्षा दशम और द्वादश के छात्र-छात्राएं नियमित रूप से भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी का अवसर प्रदान करना है, जिससे वे उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर सकें।
शिविर में भाग लेने वाले छात्र विद्यालय में रात्रि में रुककर अध्ययन करते हैं, जबकि छात्राएं शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक अध्ययन करती हैं। छात्राओं को उनके अभिभावक स्कूल छोड़ने और रात 10:00 बजे वापस लेने आते हैं। शिविर के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का अनुशासित और व्यवस्थित कार्यक्रम तैयार किया गया है।
दिनचर्या और व्यवस्था –
विद्यालय ने रुकने वाले छात्रों के लिए गद्दे, बिस्तर आदि की उचित व्यवस्था की है। शिविर की दिनचर्या इस प्रकार है:
शाम 6:50 बजे: विद्यालय में सभी विद्यार्थियों का आगमन।
शाम 7:00 से रात 8:30 बजे तक: प्रथम अध्ययन सत्र।
रात 8:35 से रात 10:00 बजे तक: द्वितीय अध्ययन सत्र।
रात 10:00 बजे: सोने का समय।
सुबह 4:00 बजे: जागरण।
सुबह 4:00 से 4:30 बजे तक: दैनिक क्रियाओं से निवृत्ति।
सुबह 4:30 से 5:00 बजे तक: शारीरिक अभ्यास।
सुबह 5:00 से 6:30 बजे तक: प्रथम अध्ययन सत्र।
सुबह 6:30 से 7:00 बजे तक: चाय, स्नान और अन्य कार्य।
सुबह 7:00 से 8:30 बजे तक: द्वितीय अध्ययन सत्र।
इन सत्रों में विद्यार्थियों को भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), गणित (Mathematics), खाता-बही (Accounts) और अर्थशास्त्र (Economics) जैसे प्रमुख विषयों का अध्ययन कराया जा रहा है। विशेषज्ञ शिक्षकों की देखरेख में विषयों की गहन तैयारी कराई जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की बेहतर समझ हो सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकिशन ने इस शिविर को अत्यधिक उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि, “इस प्रकार के गहन अध्ययन शिविर से विद्यार्थियों को अनुशासित और केंद्रित तरीके से पढ़ाई करने का अवसर मिलता है। यह उनके परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। अभिभावकों का भी इसमें विशेष सहयोग मिल रहा है, जो इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”
शिविर में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता है। अभिभावकों ने भी इस प्रयास की सराहना की है और इसे बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की तैयारी में सहायक बताया है।