उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु रात्रिकालीन कक्षाओं का संचालन

एटा। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जलेसर में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन और मेरिट में स्थान प्राप्त करने के उद्देश्य से रात्रिकालीन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इन कक्षाओं में आचार्य बंधु विद्यार्थियों (भैया-बहनों) के साथ मिलकर पूरी निष्ठा और परिश्रम से कार्य कर रहे हैं।
विद्यालय के प्रबंधन तंत्र का भी इस प्रयास में सराहनीय सहयोग मिल रहा है। रात्रिकालीन कक्षाओं का अवलोकन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार शर्मा, भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता श्री धर्मपाल जी, और कार्यालय प्रमुख ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
इस पहल का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करना है, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास, अनुशासन और कड़ी मेहनत की भावना को भी विकसित करना है।