उन्नति गुप्ता ने बढ़ाया एटा का गौरव

एटा। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पूर्व छात्रा उन्नति गुप्ता ने अपने प्रथम प्रयास में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का गौरव बढ़ाया है। जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, न्यू विजय नगर निवासी उन्नति के पिता अमरीश कुमार गुप्ता और माता रंजना गुप्ता के साथ पूरे परिवार में हर्ष का वातावरण छा गया।
चार भाई-बहनों में सबसे छोटी उन्नति ने अपने विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचकर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार वर्मा और शिक्षकों को अपनी उपलब्धि की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विद्यालय और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी सफलता का श्रेय उनके मार्गदर्शन को दिया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्नति का शैक्षिक और करियर सफर
उन्नति ने कक्षा 12 में कॉमर्स विषय से 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया था। वर्तमान में वह एक मल्टीनेशनल कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग में कार्यरत हैं और भविष्य में अपना इंटरनेशनल टैक्सेशन फर्म स्थापित करना चाहती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य भवनाथ झा, सोनिया महेश्वरी, शैक्षिक प्रमुख प्रेमचंद, संजीव कुमार मिश्रा, डॉ. राहुल शर्मा, अंकुर गोयल, आश्चर्य, जितेंद्र सिंह, रमन प्रताप सिंह, आलोक त्रिवेदी, नागेश अग्निहोत्री, और डॉ. अरुण राजोरिया सहित समस्त स्टाफ ने उन्नति को बधाई दी और उनकी सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
Rakesh
December 27, 2024बहुत ही अच्छी जानकारी ।