आचार्य राममोहन मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मनाया गया

जलालाबाद। आचार्य राममोहन मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक आचार्य राममोहन मिश्र, प्रबंधक डॉ. राम शंकर अग्रवाल ने भी अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाया गया। मां शारदे की वंदना व स्वागत गीत सहित विविध समसामयिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राम शंकर अग्रवाल जी ने सभी से राष्ट्रीयता की भावना को व्यवहार में लाने की बात कही तो विद्यालय के संरक्षक आचार्य राममोहन मिश्र जी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान कर विभिन्न प्रतिभाओं के धनी भैया/बहनों का उत्साह वर्धन किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण पाल सिंह ने सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। संचालन हिन्दी प्रवक्ता अनूप अग्निहोत्री ने किया।