हरि प्यारी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया

शाहजहांपुर। हरि प्यारी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अटसलिया, मोहम्मदी रोड, में वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री माननीय श्री सुरेश कुमार खन्ना जी उपस्थित रहे। उनके साथ स्कूल के प्रबंधक राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गर्ग, अध्यक्ष रमेश चंद्र सक्सेना, कोषाध्यक्ष भुवनेश गुप्ता, रवि मिश्र सहित समस्त प्रबंध समिति सदस्य तथा प्रधानाचार्या ज्योति शुक्ला, समस्त शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, नाटक, गायन एवं वाद्ययंत्रों की संगति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र कुमार धवल ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अनेकता में एकता का पाठ पढ़ाते हुए, भारतीय संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा दी।
माननीय मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने उद्बोधन में छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही विधायक निधि से 5 लाख रुपए की राशि विद्यालय को प्रदान करने की घोषणा की।
अंत में, प्रधानाचार्या ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
कुमार प्रखर
April 7, 2025बहुत सुंदर कार्यक्रम।