गणित मेला एवं बाल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

एटा। सरस्वती शिशु मंदिर, रेलवे मार्ग में गणित प्रदर्शनी और बाल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने घरेलू सामानों का उपयोग करते हुए गणितीय समस्याओं को हल करने के उपकरण तैयार किए और उनका प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्षा डाॅ0 रजनी पटेल प्राचार्या वीरांगना अवन्तीबाई मेडीकल काॅलेज, श्रीमती सुधा गुप्ता नगर पालिका अध्यक्षा, अमित कुमार राना चीफ फायर ऑफिसर, पुष्पेन्द्र कुमार ब्लाॅक प्रमुख शीतलपुर, चन्द्रकान्त मिश्र अध्यक्ष, बृजनन्दन माहेश्वरी मातृ संस्था उपाध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्धक सर्वेश बाबू दीक्षित ने फीता खोलकर व माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य हरीश कुमार ने पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर किया। तदोपरान्त शिशुओं ने सांस्कृतिक गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये।




इसके पश्चात् अतिथियों व अभिभावकों ने बच्चों द्वारा लगाए गए गणित माॅडल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों ने गत्ते से मापनी, इकाई-दहाई की समस्या को हल करने के उपकरण, ज्यामितीय उपकरण, संख्याओं व कोणों को सीखने के उपकरण, त्रिभुज, चतुर्भुज, आयत, वृत और गणित के विभिन्न चिन्हों को प्रदर्शित करना आदि बनाए थे। जिसे देखकर अभिभावकों सहित अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। इसके पश्चात् बच्चों द्वारा लगाए गए बाल मेले का आनंद उठाया।
इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष डाॅ0 रामविलास शर्मा, श्रीमती कल्पना सिंह कोषाध्यक्ष, अतुल राठी, वरिष्ठ आचार्य अखिलेश जौहरी, उपप्रधानाचार्य रामबाबू, आदि उपस्थित थे।