कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न

मथुरा। कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, माधव कुञ्ज (Krishna Chandra Gandhi Saraswati Vidya Mandir Inter College Mathura) में शिशु मंदिर योजना के जनक स्वर्गीय कृष्ण चंद्र गान्धी जी की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वर्गीय कृष्णचंद्र गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसे विद्यालय के प्रबंधक समीर बंसल, सदस्य सुधांशु खंडेलवाल तथा प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। प्रतियोगिता में 43 विद्यालयों के 483 छात्र – छात्रओं ने सहभागिता की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने कहा स्व॰ कृष्ण चंद्र गान्धी बाल स्वयंसेवक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, शिशु मंदिर योजना के जनक, त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने शिशु मंदिर की स्थापना कर भारतीय संस्कृति को जन-जन में पहुंचाने का प्रयास किया हैं। उन्हीं के प्रयास से विद्या मंदिरों में देश के नौनिहालों को भारतीय संस्कृति के अनुकुल शिक्षा एवं संस्कार प्राप्त हो रहे।

प्रतियोगिता के संयोजक प्रवक्ता लोकेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान से संबंधित 450 प्रश्नों का एक सेट छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया गया था। इसी प्रश्न बैंक से छात्रों से प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में 43 विद्यालयों के 483 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इस प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम दिनांक 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे विद्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दिया जाएगा एवं व्हाट्सएप ग्रुप पर भी उपलब्ध रहेगा।
इस प्रतियोगिता में वर्गशः विजेता प्रतिभागियों को ससम्मान, पुरूस्कृत किया जायेगा तथा प्रत्येक विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय के प्रबंधक समीर बंसल व सदस्य सुधान्शु खण्डेलवाल ने छात्र- छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से राजीव पाठक, विनय कुमार, केशव सिंह, उमेश शर्मा, नरेंद्र कुमार, लोकेश अग्रवाल, जगवीर सिंह, महेश शर्मा, निधीश अग्रवाल, सोम कुमार लवानियां, सुरेश कुमार, विजय कुमार, सीताराम बघेल, अमृत सिंह, टीकाराम, इन्द्रावती कुंतल, रविन्द्र प्रताप सिंह, बलराम शर्मा, मुनेश कुमार, दिव्या गुप्ता, दीप्ति तिवारी, मनीषा दास, रितु गौड, राकेश कुमार, आदि उपस्थित रहें।