महावीर स्वामी जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई

आगरा। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सुभाष पार्क भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान महावीर स्वामी के जीवन दर्शन और उनके द्वारा प्रदत्त महान सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती वीणा कौशिक जी के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने भगवान महावीर स्वामी के जीवन वृत्त, उनके त्याग, तप और शिक्षाओं को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महावीर स्वामी जी का जीवन हमें अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह और अस्तेय जैसे मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे इन सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारकर एक श्रेष्ठ नागरिक बनने का प्रयास करें।

इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निधि तिवारी जी ने सभी छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए महावीर स्वामी के आत्म संयम, त्याग और समाज सुधारक रूप को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आज की जीवनशैली में भी भगवान महावीर द्वारा बताया गया अहिंसा और संयम का मार्ग अत्यंत प्रासंगिक है, जिसे अपनाकर हम न केवल अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकते हैं, बल्कि समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त छात्राएं, शिक्षिकाएं एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। छात्राओं ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन से जुड़ी संकल्प-पंक्तियाँ एवं नैतिक प्रसंगों का भी पाठ किया, जिससे वातावरण पूरी तरह से आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायी बन गया।