बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन में मां सरस्वती का हुआ पूजन

मथुरा। सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन (Saraswati Vidya Mandir Braj Pradesh Prakashan) में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती का पूजन एवं हवन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर वातावरण भक्तिमय एवं विद्या के प्रति समर्पित भाव से ओत-प्रोत रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश द्विवेदी, शैक्षिक प्रमुख डॉ. राकेश सारस्वत एवं शिक्षण-प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. अजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रकाशन निदेशक डॉ. राम सेवक ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी विद्या, कला, संगीत, और सृजन के क्षेत्र में नवीन ऊर्जा का संचार करती है। यह पर्व ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्रति आभार प्रकट करने का अवसर है, जो हमारे जीवन में बुद्धि, विवेक, और सृजनात्मकता प्रदान करती हैं।

सह प्रदेश निरीक्षक श्री हरवीर सिंह चाहर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बसंत पंचमी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल विद्यार्थियों के लिए, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो ज्ञान की खोज में है।
इस अवसर पर प्रकाशन विभाग की नवीन पुस्तक ‘Let’s Pride – Class 8’ का विधिवत पूजन हुआ। अब यह पुस्तक औपचारिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कार्यक्रम में श्री कालीचरण गौतम, रेवतीराम, महेन्द्र पाल (संस्कार केंद्र प्रमुख), सुरेन्द्र कुमार गोला, राजेंद्र कुमार, मदन, नवल, अमर सिंह, राकेश पाठक, विश्वेंद्र गौतम, मनोज एवं कुमार प्रखर सहित प्रकाशन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन मां सरस्वती की आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। समस्त उपस्थितजनों ने एकजुट होकर विद्या, संस्कृति, और संस्कार के इस अद्भुत संगम में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।