राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

एटा। स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन पर सरस्वती शिशु मंदिर, रेलवे मार्ग के पी0 के0 जैन सभागार में ‘‘युवा संगोष्ठी’’ का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का प्रारम्भ माँ शारदे के समक्ष पुष्पार्चन शिवशंकर वार्ष्णेय पूर्व संघचालक, बृजनन्दन माहेश्वरी उपाध्यक्ष, संजीव गोयल मंत्री स्वामी विवेकानन्द शिक्षा प्रसार समिति, नगर प्रचारक, हरीश कुमार विद्यालय प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से किया।
संगोष्ठी मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मदन जी ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने की सलाह दी। साथ ही अतिथियों ने स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने को कहा।

मंत्री संजीव गोयल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा था, “उठो, जागो और तब तक रुको मत, जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति न हो।” उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए यह भी कहा कि युवा एक ऐसी शक्ति और ऊर्जा का स्रोत हैं, जिसे यदि सकारात्मक कार्यों में लगाया जाए, तो दुनिया का कोई भी कार्य असंभव नहीं है।
स्वामी विवेकानंद ने धन के निर्माण के बजाय शिष्टाचार युक्त और चरित्रवान मानव निर्माण पर जोर दिया था। उनकी यह शिक्षा आज भी प्रासंगिक है और युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करती है।
विद्यालय प्रबंधक सर्वेश बाबू दीक्षित ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों से प्रेरणा लेकर हम न केवल अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी जी का जीवन हमें आत्मनिर्भरता, सेवा और देशभक्ति का पाठ पढ़ाता है, जो आज के समय में अत्यंत आवश्यक है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचारों और उनके उद्बोधनों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है, ताकि युवा उनके आदर्शों से प्रेरित होकर अपने जीवन को सफल और समाजोपयोगी बना सकें। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।