संजय विद्या मंदिर के छात्रों का जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

शाहजहांपुर। पुवाया इंटर कॉलेज, पुवाया में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शाहजहांपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम उज्जवल किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 तीनों वर्गों में भाग लिया और बेहतरीन खेल कौशल का परिचय देते हुए कई पुरस्कार अपने नाम किए।
प्रतियोगिता में संजय विद्या मंदिर का परिणाम इस प्रकार रहा : –
- अंडर-17 डबल्स टीम — विजेता
- अंडर-14 डबल्स टीम — उपविजेता
- अंडर-19 डबल्स टीम — उपविजेता
- अंडर-14 सिंगल्स — उपविजेता

विद्यालय के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं: –
- अंडर-14: कृष्णा मिश्रा एवं नरेंद्र
- अंडर-17: अटल एवं नैतिक
- अंडर-19: शुभ एवं विजय
ये सभी खिलाड़ी अब आगामी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपने विद्यालय एवं जनपद शाहजहांपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में आचार्य योगेंद्र सिंह, छात्रों के प्रशिक्षक के दायित्व में रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सौरभ वार्ष्णेय ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय न केवल शिक्षा में बल्कि खेलकूद में भी छात्रों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है।