शिशु नगरी बाल मेला सम्पन्न

मथुरा। सरस्वती शिशु मंदिर, दीनदयाल नगर में शिशु नगरी बाल मेला का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मथुरा-वृंदावन के विधायक श्री कान्त शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने मेले में प्रतिभाग कर नन्हें छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
श्री कान्त शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “विद्यालयों में ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बाल मेला बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और नए कौशल सीखने का अवसर प्रदान करता है।”

बाल मेले में बच्चों द्वारा बनाए गए कला और शिल्प के विभिन्न प्रदर्शनों को रखा गया, जिसे अभिभावकों और आगंतुकों ने सराहा। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई रोचक खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया। विशेष रूप से बच्चों के बनाए गए हस्तनिर्मित वस्त्र, खिलौने और विज्ञान परियोजनाओं को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार, समिति के पदाधिकारी, समस्त शिक्षण स्टाफ और भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने बाल मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।