संजय विद्या मंदिर की श्रद्धा और उन्नति ने बैडमिंटन में जिला स्तर पर जीता स्वर्ण

शाहजहांपुर। संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शाहजहांपुर की छात्राओं श्रद्धा सिंह चौहान और उन्नति मिश्रा ने जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में कुल 6 मैच आयोजित किए गए। पहले मुकाबले में श्रद्धा और उन्नति की जोड़ी ने राजकीय इंटर कॉलेज, कांट को हराया, इसके बाद सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज से हुए मुकाबले में भी शानदार जीत दर्ज की। छात्राओं ने कुल 5 मैच जीतकर स्वर्ण पदक (Gold ) हासिल किया।
परिणाम इस प्रकार रहे: – श्रद्धा सिंह चौहान ने सिंगल्स वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रद्धा सिंह और उन्नति मिश्रा की जोड़ी ने डबल्स वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।

इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।छात्राओं की यह उपलब्धि आचार्या रेनू यादव के मार्गदर्शन में संभव हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय ने श्रद्धा और उन्नति की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।