समता प्रतियोगिता में शिक्षकों एवं छात्रों ने किया प्रतिभाग

अलीगढ़। विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा सीबीगुप्ता सरस्वती विद्यापीठ में जिले के शारीरिक शिक्षा समता प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसमें भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश, भारतीय शिक्षा समिति सीबीएसई, भारतीय श्री विद्या परिषद एवं शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के अलीगढ़, कासिमपुर, इगलास, खैर, चंडौस, अतरौली, छर्रा के सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर एवं बालिका विद्या मंदिर के विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने समता प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इसमें 15 विद्यालयों के 24 गण उपस्थित रहे। जिसमें 8 आचार्य-आचार्याओं के गण, 16 भैया-बहिनों के गणों ने समता प्रतियोगिता प्रतिभाग किया।

इसमें बाल वर्ग में इगलास शिशु मंदिर ने प्रथम स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर आगरा मार्ग ने द्वितीय स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर इगलास ने तृतीय स्थान, किशोर वर्ग में सी बी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ में प्रथम स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर, छर्रा ने द्वितीय स्थान एवं सरस्वती विद्या मंदिर खैर रोड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बाल वर्ग बहनों के वर्ग ने आगरा मार्ग सरस्वती शिशु मंदिर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में बहिनों में सरस्वती विद्या मंदिर आगरा मार्ग ने द्वितीय एवं सरस्वती विद्या मंदिर कासिमपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बाल वर्ग के भैया वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर आगरा मार्ग ने द्वितीय स्थान एवं सरस्वती शिशु मंदिर अतरौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग भैया वर्ग में द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर अतरौली ने एवं प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर कासिमपुर ने प्राप्त किया। तरुण वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर अतरौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आचार्य-आचार्या वर्ग में प्रथम स्थान अतरौली, द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर आगरा मार्ग ने एवं तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर खैर रोड ने प्राप्त किया।
संयोजक कटार सिंह, कुमुदेश कुमार द्विवेदी, पर्यवेक्षक दयाल शर्मा, निर्णायक विक्रांत जी, धीरज जी, अनिल दीक्षित, अवनीश बजरंग रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य यशवीर सिंह, जगवीर जी, सीमा जी सहित सभी प्रधानाचार्य, आचार्य, आचार्या उपस्थित रहे।