अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर में अध्यापिकाऍं हुईं सम्मानित

बरेली। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा केन्द्राध्यक्ष डॉक्टर रवि शरण सिंह चौहान ने सायं काल बोर्ड परीक्षा के उपरान्त कक्ष निरीक्षक शिक्षिकाओं को गंगा समग्र की पट्टिका पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट श्रीमती चन्द्र किरण सहित बारह शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भारतीय संस्कृति में नारी विभिन्न रूपों में पूजनीय है। संतान के व्यक्तित्व निर्माण में मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पति की सफलता में भी पत्नी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्राचीन काल से ही भारत में गार्गी, अपाला, अरुंधति, अनसूया, जीजाबाई, कस्तूरबा, दुर्गावती,चेन्नम्मा आदि महिला शक्ति की प्रतीक रही हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षिकाओं ने विद्यालय की प्रशंसा की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।”