सिकंदराराव में हिंदू नव वर्ष महोत्सव का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन।

सिकंदराराव। स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में हिंदू नव वर्ष महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर संध्या 5:00 बजे मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अनूप वाल्मीकि (सांसद, हाथरस), गिरिजा शंकर शर्मा (प्रबंध निदेशक, आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड, कचौरा), मनवीर सिंह (क्षेत्रीय अध्यक्ष, विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश), सीमा उपाध्याय (जिला पंचायत अध्यक्ष, हाथरस), वीरेंद्र सिंह राणा (विधायक, सिकंदराराव), श्रीमती अंजुला माहौर (विधायक, हाथरस), धर्मेंद्र सिंह (ब्लॉक प्रमुख, हसायन), हर्ष कांत कुशवाहा (नगर पंचायत अध्यक्ष, पुरदिल नगर), विनोद गुप्ता (विद्यालय प्रबंधक), नीरज वैश्य (विद्यालय कोषाध्यक्ष), सुभाष कुमार (प्रधानाचार्य, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज), निरंजन लाल (प्रधानाचार्य, शिशु मंदिर), प्रवीण कुमार वार्ष्णेय (नगर संघ चालक) एवं प्रदीप गर्ग (जिला सह-संचालक) ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या भारती के विद्यालय केवल शिक्षा के केंद्र नहीं हैं, बल्कि वे ज्ञान, चरित्र और संस्कृति के प्रेरणा स्रोत भी हैं। इन विद्यालयों में छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने विद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिकंदराराव, उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वांगीण विकास रैंकिंग में जनपद में प्रथम तथा प्रदेश में 47वें स्थान पर है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विद्यालय समिति, आचार्य-आचार्याओं के परिश्रम और अभिभावकों के सहयोग से यह विद्यालय निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त करेगा।