सच्ची सेवा ही हम सब का कर्तव्य – नायव तहसीलदार

मथुरा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्रीजी बाबा सरस्वती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज जतीपुरा का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन बड़े ही, हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ l
समापन सत्र में नायव तहसीलदार श्रीमान अवनीश कुमार द्वारा मां शारदे के श्री चरणों में परम ज्योति प्रज्वलित की तथा वासुदेव पुरोहित, मधुसूदन कौशिक, लक्ष्मी नारायण कौशिक, श्री भगवान शर्मा, डॉ. विनोद कुमार शर्मा, प्रेम सिंह द्वारा पुष्पार्चन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मधुसूदन कौशिक ने स्वयंसेवकों को स्वयंसेवकत्व का बोध कराया एक परिश्रमी कार्यकर्ता ही आसानी से अपने लक्ष्य प्राप्त कर जाता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नायव तहसीलदार श्री अवनीश कुमार जी ने कहा यदि हमारी सेवा सच्ची है और हम लगन से अपने प्रत्येक कार्य कर रहे हैं तो सफलता अवश्य ही मिलेगी बालक का निर्माण बचपन से ही हो जाता है और मैं आप सभी को देख रहा हूं तो मुझे अपना बचपन याद आ गया आपकी इस सच्ची सेवा से आज मेरा मन गदगद हो गया है और मैं आपकी उन्नति के लिए बार-बार ध्यान आकृष्ट करता हूं कि आप प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़े l
मंचासीन महानुभावों का परिचय प्रधानाचार्य डॉक्टर विनोद कुमार शर्मा ने कराया। आशीष वचन विद्यालय के उपाध्यक्ष बासुदेव पुरोहित ने दिया। धन्यवाद विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मीनारायण कौशिक ने व्यापित किया l संचालन अजय कुमार शर्मा ने किया l

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र वैज्ञानिक डॉ. राकेश कौशिक द्वारा अपने दादाजी, स्वर्गीय श्री नत्थाराम मैमोरियल अवार्ड से पल्लवी, दीक्षा को सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम अधिकारी ने सप्त दिवसीय रिपोर्ट जारी की तथा इस अवसर पर हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन भी किया गया l तहसीलदार जी ने पत्रिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की l
समापन सत्र में ग्रामवासियों सहित सहयोगी षडानन भारद्वाज, प्रमोद पटेल, प्रमोद कुमार, सत्यवीर सिंह, भगवान सिंह, श्रीमती जानकी देवी, राकेश सिंह, आदेश पांडे आदि मौजूद थे l