भारतीय भाषा दिवस सम्पन्न

जलालाबाद। आचार्य राममोहन मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय भाषा दिवस के अवसर पर आयोजित की गई विविध प्रतियोगिताएं। कैनवास पर मातृभाषा में किए गए हस्ताक्षर।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण पाल सिंह जी द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवन व महाकवि सुब्रमण्यम स्वामी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात भैया-बहनों ने रामधारी सिंह दिनकर, रसखान, कबीर दास, गोस्वामी तुलसीदास, मीराबाई, सुमित्रानंदन पंत आदि कवियों की रचना पर आधारित पदों को गया।
कहानी विधा के अंतर्गत भैया-बहनों ने सुंदर-सुंदर प्रेरणादायी कहानियां भी प्रस्तुत कीं। भैया बहनों ने सुब्रमण्यम स्वामी, गोस्वामी तुलसीदास, संत कबीर दास, भारतेंदु हरिश्चंद्र आदि के मनमोहक चित्र भी बनाए साथ ही विविध भाषा में छात्रों द्वारा स्लोगन आदि भी तैयार किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनूप अग्निहोत्री ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भैया-बहनों को मातृभाषा के महत्व के प्रति जागरूक किया।

अंत में प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह जी ने भैया-बहनों को मातृभाषा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमें अपनी भाषा पर हमेशा गर्व होना चाहिए। भारत सरकार द्वारा समय-समय पर ऐसे अभियान तो चलाएं ही जाते हैं लेकिन स्व प्रेरणा से हम सबको नियमित रूप से अपनी मातृभाषा को प्रयोग में लाना चाहिए। इस निमित्त कैनवास पर “मेरी मातृभाषा में मेरे हस्ताक्षर” नामक शीर्षक पर आचार्य तथा भैया बहनों ने मातृभाषा में हस्ताक्षर कर यह संकल्प भी लिया कि हम सभी अपने हस्ताक्षर अपनी मातृभाषा में ही करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक अनूप कुमार व रामू मिश्र रहे । रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती प्रगति सक्सेना व श्री भूपेंद्र सिंह जी रहे । इस अवसर पर सभी भैया बहन व आचार्य उपस्थित रहे।